आदरणीय विश्व के शुभ चितंको सादर नमस्कार, आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रयासरत है, हर तरह से इस महामारी को खत्म करने के लिए सयुक्त प्रयास हो रहे हैं लेकिन मेरी मुख्य चिंता इस महामारी के बाद पैदा होने वाली भुखमरी जैसी समस्या को लेकर है जिसमें विश्व के लगभग 30-50 करोड़ लोगों की मृत्यु संभावित है। हमे अभी से एकजुट होकर आने वाली इस समस्या का सामना करने के लिए सयुक्त प्रयास करना होगा, शुक्रिया दोस्तों। Vivek Kumar sharma 46,kshir sagar colony,ujjain, m.p, India. 9109419415v@gmail.com