नमस्कार! मैं हूँ कल्किभगवान , ज्यादातर मैं हिंदी और अंग्रेजी विकी पन्नों का संपादन करता हूँ । फिलहाल नक़्शे तैयार करना, नए पन्ने लिखना , नए चित्र जोड़ना आदि सब सीखने की कोशिश कर रहा हूँ, जल्द ही वह भी सीख जाऊँगा । मुझे तीन चीज़ों से बहुत घिन्न आती है :

१. हिंगलिश वाले पागल लोग, जो ढंग से हिंदी में बात नहीं कर सकते 
२. अलगावाद - वो जिन्हें हिंदी बोलने नहीं आती मगर भी भी सबसे झगडा करना अच्छा लगता है 
३. दिखावटी लोग
४. जिन्हें भारत के इतिहास के बारें कुछ पता तो नहीं होता लेकिन फिर भी उन्हें लगता है की वो भारतीय इतिहास को अच्छी तरह समझते है 
५. ब्रीतार्डइस्तानी /फिरंगी नमूने जो बार बार भारतीय विकी के पन्नो पर कुछ भी फालतू का लिखकर चले जाते है