धनंजय कुमार पाण्डेय , माता-पिता:अहिल्या देवी एंव उपेन्द्र पाण्डेय, दादा:- भुलन पाण्डेय, ग्राम:माडिपुर पोस्ट+थाना: फुलवरिया, जिला: गोपालगंग बिहार(841425)


इनकि प्राथमिक एंव माध्यमिक शिक्षा सरस्वती ज्ञान मंदिर एंव गुरु #सत्यनरायण_यादव एंव गाव के हि प्राथमिक स्कुल से हुइ है तथा उच्च विद्यालय कि शिक्षा इन्हे मंगल सिंह उच्चतर विद्यालय सह इंटर कालेज से हुइ एंव इनके गुरु #मो.खुर्शेद_अंसारी_एंव_अानंद_सिंह_एंवम_दिपेश_सिंह के देखरेख मे शिक्षा ग्रहण हुई सन् 2013। वही इंटरमीडिएट कि शिक्षा बाबा भुतनाथ महाविद्यालय से साइंस विषय से प्राप्त हुआ सन् 2015 एंव विश्वविद्यालय कि शिक्षा हेतु ये जयप्रकाश नारायण के अंगिभुत विश्वविद्यालय हथुआ स्थित गोपेश्वर प्राताप शाही डिग्री कालेज से नमांकन लिया पर वहा मन न लगने एंव विश्वविद्यालय कि अनियमित शिक्षा व्यवस्था पर समय न देने करण मजबुरन #वनस्पति_विज्ञान कि पढाई छोड उन्हे इंजिनियरिंग कि पढाइ हेतु Rajeev Gandhi Prodhaugiki Vishwavidlya BHOPAL,से मान्यता प्राप्त विद्यालय IES COLLEGE OF TECHNOLOGY(BHOPAL)मे CIVIL BRANCH मे दाखिला लिया सन् 2016 मे जो कि अभी छात्र है । इसके पहले वो 2015 मे IMPULSE CLASSES का स्थापना भी किया जो कि गरीब छात्रो को फ्रि मे निस्वार्थ शिक्षा देते थे। एव इस मुहिम मे उनके साथ उनके गहरे मित्र #प्रयास अंकित सिंह भी शामिल है और ये आज www.dhannjaypandey.blogspot.in पे अपने विचार लिखते है साथ हि YOUTUBE पे DID Pandey के जरिये अपने सुझाव बंया करते है। एंव जल्द हि इनकि दो पुस्तके क्रमश: IMPULSE OF CAREER एंव MY VILLAGE जल्द हि प्रकाशित होने वाली है। अागे इनका सपना है कि ये समाज सेवा करें।