Shri Kali Devi Temple Patiala edit

It is situated very close to Bus Stand &Railway Station, Patiala. This temple is opposite of Baradari Garden and built by the Maharaja of patiala in 1936 Maharaja was inspired to build this temple and bring the 6feet statue of Maa Kali and Paawan Jyot from Bengal to Patiala. Shri Kali Devi(Mata) is also a kul devi of many people. In the Navratras there is very huge rush all the seven days. नवरात्रों के दिनों में बस स्टैंड से लेकर काली माता मंदिर तक ट्रेफिक को रोक कर रास्ता बदल दिया जाता है ताकि लोगो को भीड़ का सामना न करना पड़े। इन दिनो और प्रत्येक सप्ताह शनिवार के दिन मंदिर में इतनी भीड़ होती है की लाइन कई किलोमीटर तक पहुँच जाती है। मंदिर में भक्तों के लिए हर समय लंगर की व्यवस्था रहती है। जो की पूरे वर्ष चलता है। मंदिर के पिछले हिस्से में एक सरोवर भी है।