हमारा प्लाट, आश्रम द्वारा उपयोग में लिया जाना और एक साल से खाली ना करने और खरीदने का झांसा देने के वावत में ! edit


Forwarded message ---------

From: ANAND SINGH <a.biofertilizers1@gmail.com> Date: Sat, Jul 14, 2018, 09:56 Subject: हमारा प्लाट, आश्रम द्वारा उपयोग में लिया जाना और एक साल से खाली ना करने और खरीदने का झांसा देने के वावत में ! To: <manavdharamoffice@gmail.com> Cc: A Bio-fertilizers <a.biofertilzers1@gmail.com>

प्रणाम, महाराज जी,

हमारे झांसी शहर में जो आपका जो मानव उत्थान आश्रम है। उसमें मेरी ज़मीन का कुछ हिस्सा आश्रम में चला गया है। बाई जी, ने उस मसले को सुलझाने के लिए शर्त रखीं है। कि कुछ पैसा आश्रम को दान करो या कम दाम में बेचो। अब इतने महीनों बाद हम कैसे अपनी पूरी जिंदगी की कमाई दान करें?

और आज आपको एक साल हो गए है। ना तो प्लाट को खाली की वजह..... पूरे प्लाट को उपयोग करने लगें है। और दूसरे दरवाजे का ताला तोड़ कर अपना नया ताला लगा लिया है। श्रीमान जी आश्रम पहले ही २० फीट चौड़ा ४० फीट लंबा रोड (बराबर हिस्से की) और हमारा ३२०० वर्ग फीट प्लॉट (२० फीट चौड़ी × ८० फीट लंबी और २० फीट चौड़ी × ४० फीट लंबी सड़क के साथ, कोने का प्लॉट है जो ) दोनो ही उपयोग में ले रहा है। हमसे उचित मूल्य से कम कीमत या दान देने की बात क्यों हो रही हैं। महाराज जी, आप ही कुछ मदद करें न्याय पूर्ण नियम से।

श्रीमती माया देवी ०९४५०६२७०१३ ०९४५३४५२२८१

तुलसी छाया आवास विकास कालोनी झांसी (उ.प्र.) A.biofertilizers1 (talk) 05:21, 14 July 2018 (UTC)Reply